1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 11:55:02 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: देशभर में NRC-CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. संसद में मोदी सरकार की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि फिलहाल देश में NRC लागू करने का कोई प्लान नहीं है.
गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी (NRC) लाने का सरकार का फिलहाल कोई प्लान नहीं है. संसद में आधिकारिक रूप से गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने ये बयान जारी किया है. यह पहला मौका है जब संसद में आधिकारिक रूप से यह बात कही गई है कि देश में NRC लागू करने का सरकार का फिलहाल कोई प्लान नहीं है.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, 'अभी तक देशव्यापी एनआरसी को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है, फिलहाल देश में NRC लागू करने का कोई प्लान नहीं है.'