DESK: देश के सबसे बड़े और दुनिया का चौथा सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास आज होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसकी आधारशीला रखेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) की नींव अब से कुछ देर बाद रखी जाएगी।
जेवर एयरपोर्ट के निर्माण पर कुल 29 हजार 650 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सबसे खास बात यह होगी की इस एयरपोर्ट पर एक साथ 178 विमान खड़े हो सकेंगे। जेवर एयरपोर्ट पांच हजार 845 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा लेकिन पहले चरण में 1334 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण पूरा होगा। पहले चरण में यहां दो यात्री टर्मिनल और दो रनवे बनाए जाएंगे यानी कुल पांच रनवे बनाए जाएंगे।
सितंबर 2024 से इस एयरपोर्ट से पहली विमान उड़ान भरेगी। जेवर एयरपोर्ट से शुरुआत में 8 घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी। 2030 तक यह एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार होगा। चार एक्सप्रेसवे, मेट्रो, बुलेट ट्रेन व पॉड टैक्सी से लैस यह एयरपोर्ट होगा। यात्रियों की हर सुविधाओं को ख्याल में रखते हुए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होगा। आज पीएम नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी जनसभा को सबोधित करेंगे।