1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jun 2022 08:47:53 AM IST
- फ़ोटो
DESK : निर्वाचन योग प्रयोगिक आधार पर रिमोट वोटिंग की संभावना तलाश रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि अब समय आ गया है कि दूरस्थ मतदान की संभावनाओं का पता लगाया जाए. साथ ही कहा कि प्रयोग के तौर पर ऐसा किया जा सकता है.
यह इसलिए चुनाव आयोग कर रहा है ताकि ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के और प्रवासी लोगों को भी चुनाव में भाग लेने को बढ़ावा देने के लिए इस पर विचार करने का समय अब आ गया है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "मतदाताओं को जहां से वोटर कार्ड बना होता है, वे वहां से शिक्षा, रोजगार और दूसरी जरूरतों के लिए शहरों और दूसरे जगहों पर पलायान करते है. उनके लिए वोट डालने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर लौटना मुश्किल हो जाता है.
आयोग का कहना है कि दूरस्थ मतदान की संभावनाओं का पता लगाने का अब समय आ गया है. और ऐसा एक प्रयोग के तौर पर कोशिश किया जा सकता है.