देश के हर प्रखंड में 'पीएम श्री' स्कूल खोलने की तैयारी, 2024 से मिलेगी शिक्षा

देश के हर प्रखंड में 'पीएम श्री' स्कूल खोलने की तैयारी, 2024 से मिलेगी शिक्षा

DESK: स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठते हैं. इसी बीच शिक्षा मंत्रालय ने आदर्श स्कूलों के निर्माण की दिशा में काम करने जा रही है. इन स्कूलों का नाम 'पीएम श्री' रखा जाएगा. इन स्कूलों से जुड़ी योजना लगभग तैयार कर ली गई है. जिसमें 2024 तक देश के हर ब्लाक में एक 'पीएम श्री' स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है. 


'पीएम श्री' स्कूलों की शुरुआत इसी साल से होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जिलों से इसकी शुरुआत होगी. शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से इसे लेकर प्रस्ताव मांगे हैं. हालांकि इसके तहत कोई नए स्कूल नहीं खोले जाएंगे, बल्कि पहले के स्कूलों को ही चयनित कर उसे इस योजना में जोड़ा जाएगा. साथ ही नीति से जुड़ी सभी प्रमुख सिफारिशों को लागू किया जाएगा. 


इस स्कूल में छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ ही कौशल विकास की भी शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए इन स्कूलों में सारी सुविधाएं जुटाई जाएंगी. इन स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भारती होगी. ये शिक्षक बच्चों को खासकर स्थानीय भाषा पढ़ाएंगे.