DELHI: दिल्ली के कथित शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने सीएम केजरीवाल के साथ साथ आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ साथ अन्य पार्टी पदाधिकारियों की भी परेशानी बढ़ सकती है। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि अबकारी नीति मामले में उसे अपराध की कथित आय के संबंध में केजरीवाल और हवाला ऑपरेटरों के बीच बातचीत का पता चला है।
जांच एजेंसी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने अपने फोन और अन्य उपकरणों का पासवर्ड देने से मना किया तो हवाला ऑपरेटरों के डिवाइस से चैट को बरामद किया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि दो जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा।