1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Mar 2024 07:02:46 PM IST
- फ़ोटो
DESK: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम के कविता को हैदराबाद से गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी के बाद केसीआऱ की बेटी को अरेस्ट किया है।
दरअसल, ईडी ने के. कविता पर साउथ ग्रुप का हिस्सा होने का आरोप लगाया है, जिसमें हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनापल्ली, अरुण पिल्लई और अन्य राजनीतिक नेता शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत भेजी थी। इससे पहले दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में बीआरएस एमएलसी कविता से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी ने एमएलसी कविता से पूछताछ करने के बाद दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में उनके पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंटला से भी पूछताछ की थी।
बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह जेल में बंद हैं। वहीं अब इसकी आंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22 मामले में अनियमितताओं को लेकर ईडी सीएम केजरीवाल को अब तक 8 बार समन भेज चुकी है हालांकि इसके बावजूद वे जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं।