SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Mar 2024 07:25:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने आज केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दिल्ली में इस्तीफा देते हुए पशुपति पारस ने कहा कि..मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। मुझे एक भी सीट नहीं दी गई है। इस्तीफा देने के बाद पशुपति पारस शाम में पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच गये। इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से उन्होंने बातचीत की।
पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि अभी वो एनडीए में हैं अलग नहीं हुए हैं। हमलोगों के साथ भारी अन्याय हुआ है। हमारे नेता पशुपति पारस का फैसला हिमालय की तरह अडिग है। वो किसी भी हाल में हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से चुनाव भी जीतेंगे। दो तीन दिन में पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में जो फैसला लिया जाएगा उसके तहत आगे की रणनिती तैयार की जाएगी।
वही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के चिराग की पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज को चुनाव लड़ना होगा तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से ही लड़ेंगे। चिराग पासवान के साथ जाने का दूर-दूर तक सवाल पैदा नहीं होता है। हमारे नेता पशुपति पारस दिल्ली से आज ही पटना आए हैं। बिहार के कार्यकर्ता और नेता उनसे मिलने पहुंचे हैं। अभी पार्टी की कोई आधिकारिक बैठक नहीं बुलाई गयी है लेकिन अगले दो तीन दिनों में पार्टी बड़ी बैठक बुलाएगी।
इस बैठक में जो फैसला लिया जाएगा उसके तहत आगे की रणनिती तैयार की जाएगी। वही यह भी कहा कि चुनाव के वक्त कई तरह की भ्रामक खबरें चलती है। इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हमारे पार्टी को दरकिनार किया गया है। जिसके बाद हमारे नेता ने अपना इस्तीफा केंद्रीय मंत्री पद से दे दिया है। हमारा सम्मान नहीं हुआ है जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है।
पार्टी से अनदेखी की गयी है। जबकि एनडीए के सबसे इमानदार एलाइंस हम ही थे। बहुत लोग तो ऐसे थे जो आया राम गया राम जैसे थे लेकिन उसे तब्बजों दी गयी। ऐसे लोगों को पुरस्कृत भी किया गया। इसलिए एक भी पल मंत्रिमंडल में बने रहने का औचित्य नहीं था। हमारे नेता पशुपति पारस ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब आगे की रणनिती तैयार की जा रही है।