DESK: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. जहां भूकंप के बाद अफरा-तफरी का महौल बन गया. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि अभी तक किसी भी जानमाल हानि का नुकसान कोई खबर नहीं है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है.
जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके चीन और पाकिस्तान तक महसूस किए गए हैं. शुरूआती जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में हो सकता है. भारत, पाकिस्तान, चीन में भी भूकंप के झटके लगे हैं. फिलाहल अधिकारिक जानकारी का इंतजार है.
इससे पहले असम के मध्य भाग में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न 11 बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित सोनिपुर जिले में था.