DELHI: आम आदमी पार्टी की एक और विधायक को कोरोना संक्रमण हो गया है. आतिशी मार्लेना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद को घर पर ही क्वॉरेंटाइन कर लिया है और प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं. मंगलवार को आतिशी को सर्दी और खांसी हुई थी. जिसके बाद कोरोना का टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट आज आई.
सीएम केजरीवाल बोले-जल्द हो जाएंगी ठीक
आतिशी के कोरोना पॉजिटिव होने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. सीएम ने कहा कि ’’कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी.’’
स्वास्थ्य मंत्री की भी तबीयत खराब
मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उनको राजीव गांधी सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन राहत की बात रही कि रिपोर्ट निगेटिव आई. बता दें कि दिल्ली में कुल 44668 कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमे से 16500 ठीक हो गए है. फिलहाल 26361 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में कोरोना से अब तक 1837 लोगों की मौत हो चुकी है.