दिल्ली में शोभायात्रा के दौरान हंगामा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, कई पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली में शोभायात्रा के दौरान हंगामा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, कई पुलिसकर्मी घायल

DESK: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। उपद्रवियों ने इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गये है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। फिलहाल स्थित नियंत्रण में है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की सुरक्षा केंद्र की जिम्मेदारी है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी बात की है।


दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा के दौरान बवाल की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों और धर्म स्थानों के आस पास गश्ती बढ़ाई गई है। साथ ही सभी जिलों के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। कुशल सिनेमा के पास शाम 5 बजे के आस पास ये घटना हुई। प्रभावित इलाके में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है।