1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Jun 2020 09:16:00 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : दिल्ली में कोरोना वायरस से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड होने की स्थिति बन चुकी है. दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और इसे देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बड़ी बैठक बुलाई है.
दिल्ली राज्य आपदा प्रबंधन ने यह बैठक के सुबह 1 बजे बुलाई गई है. उपराज्यपाल अनिल बैजल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे .बैठक में कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर चर्चा होगी. हालांकि इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद शामिल नहीं होंगे, उनकी जगह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बैठक में शामिल होंगे. आपको बता दें कि केजरीवाल की तबीयत नासाज होने के कारण वह इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल भवन में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है. यहां काम करने वाले कई कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके कारण अब हालात और बिगड़ गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी ने बेहद खराब रूप अख्तियार कर लिया है. लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और हर दिन पुराना रिकॉर्ड टूट रहा है.