दिल्ली के जाफराबाद में CAA पर बवाल, मेट्रो स्टेशन बंद किया गया

1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Feb 2020 09:02:02 AM IST

दिल्ली के जाफराबाद में CAA पर बवाल, मेट्रो स्टेशन बंद किया गया

- फ़ोटो

DELHI : नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर दिल्ली में सुबह सवेरे बड़ा विरोध देखने को मिला है। दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़क पर महिलाएं उतर गई हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए एहतियातन मेट्रो स्टेशन को बंद कराना पड़ा है। 


शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक तरफ जहां धरना जारी है वहीं दूसरी तरफ जाफराबाद में मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं। इस विरोध प्रदर्शन के कारण मौजपुर और यमुना विहार को जाने वाली सड़क बंद हो गई है सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 


खबरों के मुताबिक आधी रात के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सीलमपुर रेड लाइट एरिया से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन की तरफ मार्च किया और जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के सामने सड़क पर धरने की शक्ल में बैठ गयी। बड़ी तादाद में बुर्का पहने मुस्लिम महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग कर रही हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए जाफराबाद में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।