दिल्ली में 3 मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत, मलबे से निकाले गये 7 लोग

1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Apr 2022 07:48:05 PM IST

दिल्ली में 3 मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत, मलबे से निकाले गये 7 लोग

- फ़ोटो

DELHI: दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में अचानक तीन मंजिला इमारत ढह गयी और इसमें कई लोग दब गये। जिसमें से 7 लोगों को मलबे से निकाला गया जबकि दो लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना पर दुखद बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है मैं खुद इस घटना की जानकारी ले रहा हूं।


बताया जाता है कि जो इमारत गिरी है उसकी मरम्मत का काम चल रहा था। अभी भी 5 मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। 


दक्षिण दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान ने बताया कि यह पुरानी इमारत थी जिसका मरम्मत का काम चल रहा था। इसे डेंजर जोन घोषित किया गया था। 31 मार्च को ही बिल्डिंग पर नोटिस भी चिपकाया गया था और आज वह तीन मंजिला इमारत ढह गयी जिससे कई लोग उसमें दब गये।