1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Jun 2020 01:30:13 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : इस वक्त राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एनसीएस की ओर से भूकंप की पुष्टि की गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम से कुछ दूरी पर बताया जा रहा है.
कम तीव्रता होने के कारण इस भूकंप को बहुत कम लोगों ने महसूस किया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 मापी गई है. बता दें कि पिछले दो महीनों में दिल्ली और एनसीआर के लोगों को एक दर्जन से भी ज्यादा बार भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप के झटके भले ही हल्के थे लेकिन इन्हें हल्के में ही लिया जाना भारी गलती साबित हो सकती है.
जानकार मानते हैं कि इन्हें चेतावनी की तरह देखा जाना चाहिए और बड़ा भूकंप आने पर कम से कम नुकसान हो इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल से हुई है. उसदिन रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी.
IIT धनबाद में सीस्मोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड पी.के. खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि तीव्रता के झटके बार-बार लगना एक बड़े भूकंप का संकेत है. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में दिल्ली-एनसीआर ने रिक्टर स्केल पर 4 से 4.9 तीव्रता वाले 64 भूकंप देखे हैं. वहीं पांच से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप 8 बार आए. खान के मुताबिक यह दिखाता है कि इलाके में स्ट्रेन एनर्जी बढ़ रही है. खासतौर से नई दिल्ली और कांगड़ा के नजदीक में ऐसा देखा जा रहा है.