1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Oct 2022 01:13:59 PM IST
- फ़ोटो
DESK : आस्था का महापर्व छठ महज कुछ दिनों बाद शुरू होने वाला है। इसको लेकर धीरे - धीरे कर सारी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। वैसे भी इस पर्व को सबसे अधिक धूम धाम से बिहार के इलाकों में मनाया जाता है, लेकिन अब इस महापर्व करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा और अन्य राज्यों में भी इसका चलन शुरू हो गया है। ऐसे में इस पर्व को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल ने कहा है देश की राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर 1100 घाटों का तैयार किया जाएगा। इसको लेकर उनकी सरकार 25 करोड़ रुपए भी खर्च करेगी।
बता दें कि, इस बार छठ पूजा का आयोजन 30 और 31 अक्टूबर को होने वाला है। पीछले दो सालों से कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देश के बाद यह पहला छठ पूजा होगा जिसमें किसी तरह की कोई भी पाबंदियां नहीं रहेंगी। ऐसे में इस पर्व को लेकर दिल्ली सरकार भी सतर्क हुई है और उनके द्वारा यह एलान किया गया है कि यहां 1100 जगह पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।
इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली में छोटे स्तर पर छठ पूजा मनाई जाती है। 2014 में 69 जगह पर दिल्ली में इसका आयोजन होता था, लेकिन इस बार 1100 जगहों पर छठ पूजा होगी। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है।