शाहीन बाग में आज नहीं चलेगा बुलडोजर, दिल्ली पुलिस ने खड़े किए हाथ

शाहीन बाग में आज नहीं चलेगा बुलडोजर, दिल्ली पुलिस ने खड़े किए हाथ

DELHI : दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज बुलडोजर नहीं चलेगा। शाहीन बाग में आज अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू होना था लेकिन एमसीडी को दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरा सपोर्ट नहीं मिलने के कारण तत्काल अतिक्रमण हटाने के प्लान पर रोक लगा दी गई है। शाहीन बाग में अतिक्रमण को एमसीडी ने चिन्हित किया था और आज से इसे हटाने का काम शुरू होना था।


दिल्ली पुलिस के मुताबिक एमसीडी को उसने पर्याप्त सुरक्षा फोर्स देने में असमर्थता जाहिर की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जिस इलाके में शाहीन बाग आता है वहां कई और संवेदनशील कार्यक्रम है, जहां फोर्स लगाई गई है। इस कारण से आज अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं दिया जा सकता।


दिल्ली पुलिस की तरफ से पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं मिलने के बाद एमसीडी ने भी आज से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि पहले भी पर्याप्त सुरक्षा नहीं होने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 8 मई तक रोक दी गई थी और अब इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। साउथ एमसीडी में अतिक्रमण हटाने के लिए पूरा रोडमैप तैयार कर रखा है और इसी के हिसाब से एक्शन लिया जाना है। जाहिर है दिल्ली पुलिस की असमर्थता के कारण आज शाहीन बाग में बुलडोजर नहीं चलेगा।