दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली केजरीवाल को राहत, अब 3 अप्रैल को सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली केजरीवाल को राहत, अब 3 अप्रैल को सुनवाई

DELHI: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। शराब घोटाला मामले में हाईकोर्ट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का समय ईडी को दिया गया है। ईडी का जवाब मिलने के बाद हाई कोर्ट मामले पर सुनवाई करेगी। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 3 अप्रैल होगी। 


गौरतलब है दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर ईडी की टीम 21 मार्च को आई थी। दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद 28 मार्च तक दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेज दिया। 


जिसके बाद अपनी गिरफ्तारी और रिमांड आदेश को केजरीवाल ने हाई कोर्ट में चुनौती दी और रिहाई की मांग की। गिरफ्तारी और कस्टडी को चुनौती देने वाली याचिका पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की कोर्ट ने ईडी से 2 अप्रैल तक जवाब मांगा। ईडी की ओर से जवाब मिलने के बाद अगले दिन 3 अप्रैल को इस मामले पर सुनवाई होगी।