1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Apr 2023 02:35:23 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया है। यह फैसला एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद उससे चिड़िया के टकराने के बाद लिया गया है। दुबई जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर किया गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित होने के बाद दमकल की टीम के साथ साथ डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस आदि पहुंच गए हैं, जिससे किसी भी अनहोनी को तुरंत टाला जा सके और संभावित बड़े नुकसान को रोका जा सके। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट ने जैसे ही उड़ान भरी, विमान एक चिड़िया से टकरा गई। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हो रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।