1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Apr 2024 07:25:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी बुधवार को दिल्ली से पटना लौट आए हैं। वह दिल्ली एम्स में अपना चेकअप कराने गये थे। जहां उनके गले में कैंसर होने की बात सामने आई है। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें व्हील चेयर पर गाड़ी तक लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता समेत परिवार के लोग भी मौजूद थे। इससे पहले सुशील मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी थी कि वह पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं।
इस बार लोकसभा चुनाव से उन्होंने खुद को अलग रखने का एलान भी किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में वह अपनी पार्टी भाजपा को मदद के नाम पर कुछ नहीं कर पाएंगे। वह पिछले छह महीनो से कैंसर से पीड़ित हैं।
सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि "पिछले 6 माह से मैं कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। उन्होंने एक्स पर बताया कि मुझे लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा। पीएम नरेन्द्र मोदी को मैंने सब कुछ बता दिया है। उन्होने लिखा है कि वे अपने देश, बिहार और अपनी पार्टी के प्रति सदा आभारी और समर्पित रहेंगे।