PATNA : बिहार के अंदर पिछले दो चरणों में मतदान का प्रतिशत पिछली बार की तुलना में कम रहा है। इसके बाद अब चुनाव आयोग और अलग-अलग राजनीतिक दल मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जुगत में तो जुटे हुए हैं। इसके साथ ही अब बिहार पुलिस भी लोगों को जागरुक कर रही है। बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर रोचक वीडियो और पोस्ट जारी कर लोगों से मतदान करने की अपील कर रही है।
मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार पुलिस फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स के जरिए रोचक वीडियो और पोस्ट जारी कर लोगों से मतदान करने की अपील कर रही है। इसके लिए रोचक और मनोरंजक पोस्ट का सहारा लिया जा रहा है।
बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर मतदाताओं को सुबह-सुबह मतदान करने की अपील करते हुए पोस्ट किया गया है- '' देख रहा है विनोद, बिना नाश्ता किए ही कैसे भोरे-भोरे वोट देने जा रहा है सब... हम तो देकर भी आ गए, और आप?'' इसी तरह ''आलस नहीं दिखाएंगे, हम वोट करने जाएंगे,'' ''चुनाव के लिए हैं तैयार हम,'' ''मतदान हमारी पहचान'' जैसे जागरूक और प्रेरित करने वाले पोस्ट भी बिहार पुलिस इंटरनेट मीडिया पर कर रही है।
उधर, लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था और अन्य इंतजामों की जानकारी भी बिहार पुलिस इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पहुंचा रही। दुर्लभ व दियारा इलाकों में नाव और अश्वारोही दस्ते से की जा रही गश्ती की तस्वीर और वीडिया शेयर किए जा रहे ताकि लोग सुरक्षित महसूस करते हुए मतदान करें। इसके अलावा फ्लैग मार्च और चेकपोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो भी पोस्ट किए जा रहे हैं।