WEST CHAMPARAN: पश्चिम चंपारण के बगहा से डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है. SSB जवानों ने गश्ती के दौरान हेरोइन जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
गुरुवार की रात एसएसबी जवान वाल्मीकिनगर जंगल के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी नेपाल की तरफ से एक शख्स आता दिखाई दिया. जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मारी मात्रा में हेरोइन मिली.
बरामद हेराइन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं एसएसबी ने तस्कर को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस पूछताछ में स्टेफन नाम के शख्स ने खुद को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बता है. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है.