DELHI : दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके के एक घर के बंद कमरे में पति-पत्नी की लाश मिली है. दोनों के शरीर पर चाकू से वार किए गए हैं और दोनों की डेड बॉडी खून से लथपथ थी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.
प्रथम दृष्या मामला पति द्वार पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है. पुलिस जब मामले की जांच करने पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. फिलहाल पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.
खबर के मुताबिक दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी और उनका एक 5 साल का बेटा भी है. दोनों पति-पत्नी प्रह्लादपुर इलाके में किराए के घर रहते थे. बुधवार की सुबह जब देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पति के पेट पर चाकू से वार किया गया था तो वहीं पत्नी के गले पर चाकू से वार किया गया था.
बताया जाता है कि मृतक महिला अलीगढ़ से बीजेपी विधायक की साली है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.