अपराधियों के साथ जाम छलकाता पकड़ा गया बैंक मैनेजर, मछली और दारू के साथ सजी थी महफिल

अपराधियों के साथ जाम छलकाता पकड़ा गया बैंक मैनेजर, मछली और दारू के साथ सजी थी महफिल

SUPAUL: बिहार में आए दिन शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाती हुई तस्वीरें सामने आती हैं. सुपौल से ऐसी ही खबर सामने आई है. जहां कानून को ठेंगा दिखाते हुए दारू और मछली की पार्टी करता बैंक मैनेजर रंगे हाथों पकड़ा गया है. अपराधियों के साथ बैठकर जाम छलकाते हुए बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वीरेंद्र पासवान उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के निर्मली शाखा का प्रबंधक है. 


दरअसल मरौना प्रखंड क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र बसखोरा का निरीक्षण करने मरौना के सीओ पहुंचे थे. इसी बीच वहां शराब की गंध आने पर सीओ के गार्ड ने सीओ को वहां से लौटने की बात कही. लेकिन सीओ अंचल गार्ड्स के साथ वहां पहुंच गए. मौके पर बैंक मैनेजर अपराधियों के साथ मछली और दारू पार्टी करते रंगे हाथों पकड़ा गया.


दारू और मछली की पार्टी में बैंक मैनेजर के साथ एक अपराधी भी मौजूद था. पुलिस ने जब अपराधी तलाशी ली तो उसके रूम से तीन देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं बैंक मैनेजर को गिरफ्तार करने के बाद वह अपनी नौकरी जाने की दुहाई देने लगा.