Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता
DESK : एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सिस्टम को शर्मसार कर दिया है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नगरपालिका के कुछ कर्मी कचड़े की गाड़ी में डेड बॉडी को लादते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में पुलिस अफसर और सिपाही भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद एक दारोगा और 2 सिपाही के साथ-साथ नगरपालिका के 4 कर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
मामला बलरामपुर जिले के उतरौला का है. जहां स्थानीय तहसील गेट पर मिले शव को कचड़ा की गाड़ी में लादने को लेकर पुलसीकर्मियों और नगरपालिका के कर्मियों के ऊपर विभाग ने कार्रवाई की है. दरअसल इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसपर संज्ञान लेते हुए एक उपनिरीक्षक और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. नगर पालिका प्रशासन ने भी अपने चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.
इस मामले की जांच एसडीएम और सीओ उतरौला को सौंपी गई है. बता दें कि उतरौला तहसील गेट पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक की पहचान सहजौरा थाना इलाके में सादुल्लाहनगर के रहने वाले 45 साल के अनवर अली के रूप में की गई थी. लाश पड़ी होने की सूचना पर उतरौला कोतवाली के दारोगा आरके रमन तथा सिपाही शुभम पटेल और शैलेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने शव के प्रति अमानवीयता दिखाते हुए उसे कोतवाली ले जाने के लिए उतरौला नगर पालिका परिषद की कूड़ा गाड़ी बुलवा लिया. शव को कूड़ा गाड़ी पर लादकर कोतवाली परिसर में ले जाया गया.
लाश को गाड़ी में रखते समय किसी ने घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही एसपी देवरंजन वर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया. एसपी ने कहा कि शव को कूड़ा गाड़ी में रखते समय एक दारोगा और दो सिपाही मौके पर वीडियो में दिख रहे हैं. यह बहुत ही संवेदनहीन कार्य है. ईओ नगर पालिका उतरौला अवधेश वर्मा ने बताया कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल उतरौला नगर पालिका कर्मी रवि पंकज, विक्रम, अर्जुन व ईश्वरनंद को भी निलंबित कर दिया गया है.