DESK : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल चार अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, बाबूपुरवा थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ते हुए कई राहगीरों और वाहन चालकों को कुचल दिया. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. वहीं, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कानपुर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है.
हादसे में राहगीर, वाहन सवारों समेत आसपास के कई दुकानों के बाहर मौजूद लोग घायल हुए हैं. पुलिस फिलहाल बस चालक को तलाश और हादसे की वजह की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, अब तक इस हादसे में 6 व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं कई लोग जो घायल हैं, उनका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद से कानपुर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. कानपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण मौके पर है, सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.