DESK : होली के जश्न के बीच एक बुरी खबर कर्नाटक से सामने आ रही है। कर्नाटक में एक बस सड़क हादसे का शिकार हुई है। इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को बेंगलुरु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू टीम लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है। मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है।
यह सड़क हादसा कर्नाटक के तुमकुर जिले में हुआ है। तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास से एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस पलटने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि तकरीबन 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 8 लोगों की मौत इस सड़क दुर्घटना में हुई है। आपकों बता दें कि पिछले हफ्ते भी कर्नाटक के कलबुर्गी में एक सड़क हादसा हुआ था। इसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि आज मरने वालों की तादाद ज्यादा है।