लॉकडाउन में शराब के नशे में चूर थे BDO साहब , पुलिस ने सरकारी आवास से किया गिरफ्तार

लॉकडाउन में शराब के नशे में चूर थे BDO साहब , पुलिस ने सरकारी आवास से किया गिरफ्तार

DARBHANGA:  इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है. शराब के नशे में चूर बीडीओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीडीओ अपने सरकारी आवास पर ही शराब की महफिल जमाए हुए थे. 

सरकारी आवास से हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि कुशेश्वर स्थान के बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद अपने सरकारी आवास पर ही शराब पी रहे थे.  इस दौरान पुलिस ने की यह कार्रवाई की है. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह कुशेश्वर प्रखंड में तैनात हैं. बीडीओ की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी बाबू राम ने कर दी है. 

लॉकडाउन के कारण हजारों लोग परेशान है. लेकिन बीडीओ साहब अपने क्षेत्र की जनता की चिंता छोड़ शराब पी रहे थे. बीडीओ ने शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाकर रख दी है. सवाल उठ रहा है कि जब बिहार में शराबबंदी है तो बीडीओ साहब के पास कैसे शराब पहुंचा.  वह शराब कहां से खरीदते थे, क्या उनको कोई शराब की होम डिलेवरी करता था. या शराब माफियाओं से उनका संबंध है इन सभी सवालों का जवाब बीडीओ को देना होगा. यही नहीं इन सारे सवालों का हल अब पुलिस को करना होगा. तब पता चलेगा की बीडीओ के पास कैसे शराब पहुंचता था