DARBHANGA: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग दो युवकों की लाठी से पिटाई करते दिख रहे हैं. पिटाई करने के बाद दोनों युवकों से थूक चटवाया जाता है और फिर उन्हें छोड़ दिया जाता है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दरभंगा के बहेड़ी के मधुवन गांव की है, जहां मंगलवार को पंचायत ने छेड़खानी के आरोप के बाद तालिबानी फरमान जारी करते हुए दो लड़कों को 10-10 लाठी मारने और थूक चाटने की सजा सुनायी. हालांकि हमारा चैनेल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पंचायत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद गांव के लोगों ने दोनों को 10-10 लाठी मारी और इसके बाद उनसे थूक भी चटवाया गया, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया है.
https://youtu.be/Dv-6roymbh4
बताया जाता है कि दोनों लड़के हर रोज कोचिंग में साथ पढ़ने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते थे. जिसकी शिकायत लड़कियों ने घर वालों से की. जिसके बाद मंगलवार को लड़कियों के परिजन कोचिंग पहुंच गए और दोनों लड़कों को पकड़ कर पंचायत के पास ले गए. जहां दोनों युवकों की सरेआम पिटाई की गई और थूक चटाया गया. सजा पूरी होने के बाद दोनों युवकों ने वहां मौजूद सभी लोगों का पैर छू कर प्रणाम किया और आगे छेड़खानी न करने का संकल्प लिया.
दरभंगा से प्रशांत की रिपोर्ट