DARBHANGA: दरभंगा में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। इससे पूर्व बीजेपी सांसद और प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर चुनाव प्रचार में लगे हैं और गांव-गांव घुमकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। वोट मांगने के दौरान उनकी भारी फजीहत भी हो रही है। आज गोपालजी ठाकुर को लोगों ने काला झंडा दिखाया और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। लोगों के भारी विरोध के बाद गोपालजी ठाकुर को उल्टे पैर वहां से लौटना पड़ा।
मामला हनुमाननगर प्रखंड के गोढ़ियारी गांव की जहां वोट मांगने गए गोपालजी ठाकुर का जमकर लोगों ने विरोध किया और जमकर प्रदर्शन किया। लोगों के विरोध को देखते हुए बीजेपी प्रत्याशी को वहां से भागना पड़ गया। गोपालजी ठाकुर के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं। दरअसल गोपालजी ठाकुर अपने समर्थकों के साथ हनुमाननगर प्रखंड के गोढ़ियारी गांव वोट मांगने पहुंचे थे तभी इसी दौरान गांव में घुसते ही लोग उन्हें काला झंडा दिखाने लगे और मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। लोगों के भारी विरोध के बाद गोपालजी ठाकुर को उल्टे पैर वहां से लौटना पड़ा। लोगों का विरोध ऐसा था कि बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर बाइक से उतर भी नहीं पाए हंगामे के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ गया।
बता दें कि गोपालजी ठाकुर जहां जहां चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं जहां-जहां लोगों से वोट मांगने जा रहे हैं वहां वहां उनका विरोध हो रहा है। उनके प्रति लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना था कि सांसद रहते गोपालजी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया। यही कारण है कि आज वोटर उन्हें भगा रहे हैं। बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दे रहे है और ना ही चाय पानी के लिए पूछ रहे हैं। बल्कि दरभंगा की जनता गोपालजी ठाकुर से 5 साल का हिसाब मांग रही है।
लोगों का कहना है कि सांसद बनने के बाद एक बार भी अपना चेहरा दिखाना इन्होंने मुनासिब नहीं समझा और आज भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं। बाइक पर बैठककर ये गांव-गांव जा रहे हैं। लेकिन लगातार इनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लोग काला झंडा दिखा रहे हैं और मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं। लोगों के विरोध को देखकर खुद गोपालजी ठाकुर भी हैरान हैं।