दरभंगा के DM को गोली मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर सनकी ने 2 लाख का इनाम रख दिया

दरभंगा के DM को गोली मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर सनकी ने 2 लाख का इनाम रख दिया

DARBHANGA: डीएम को गोली मारने की धमकी मिली है. दरभंगा डीएम के फेसबुक पर कोरोना को लेकर कई बातें और सुझाव दिया गया था. इस पर ही एक सनकी शख्स ने कमेंट में धमकी लिखा. लिखा है कि दरभंगा के डीएम को गोली मारने वालों को वह 2 लाख रुपए का इनाम देगा. 

डीएम ने दिया जांच करने का आदेश

दरभंगा के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम को फेसबुक जान से मारने की मिल रही धमकी को गंभीरता से लिया गया है. डीएम ने एसएसपी को जांच करने का आदेश दिया है. जिस मो. फैसल नाम के शख्स ने धमकी दी है उसकी पहचान की जा रही है. इसको लेकर दरभंगा पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.


डीएम के पोस्ट पर लिखी गई थी यह जानकारी

दरभंगा डीएम के फेसबुक पेज पर लिखा गया था कि कोरोना बीमारी को फैलने से रोकने हेतु संक्रमित संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच की कार्रवाई करने हेतु आज नगर आयुक्त एवं वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक किया गया. इस बैठक में राज्य के बाहर से यहां आकर रह रहे लोगो की मेडिकल टीम के द्वारा कल स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा हैं की पूरे जिला में संदिग्ध लोंगो की तेजी से जांच की जा रही है. डीएम के निदेश पर नगर निगम के सभी वार्डों में राज्य के बाहर से यहां वापस आये हुए लोगों का कल एक साथ सर्वेक्षण किया जायेगा. इस सर्वेक्षण में 18 मार्च 2020 के बाद जिला में आये सभी लोगों की पहचान की जायेगी एवं उन्हें क्वॉरेंटाइ कराया जायेगा. उन्होंने कहा है कि इस डोर टू डोर सर्वेक्षण में चार कोटि के लोगों की पहचान की जायेगी. 18 मार्च के बाद विदेश से यात्रा कर लौटे है,इस तिथि के बाद देश के अन्य राज्यों से जिला में लौटे हैं,पिछले दो तीन दिनों में राज्य के बाहर से लौटे अप्रवासी मजदूर एवं अन्य लोग जो नगर में रह रहे है एवं तबलीगी जमात के सम्पर्क में रहे है. इन लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जायेगी और चिकित्सकों के परामर्श पर उनकी जांच कराई जायेगी.डीएम ने सभी जिलेवासियों से अपील किया गया है कि कोरोना बीमारी को नियंत्रित करने में शासन/प्रशासन को सहयोग करें. जो व्यक्ति भी संवेदनशील देशों/राज्यों से यहां आए हैं, वे स्वयं निकलकर बाहर आए और अपनी जांच करायें. यह उनके खुद के लिए, उनके परिवार के लिए जरूरी होगा. इसी पोस्ट से कई बाते युवक को नागवार गुजरी और उसने सीधे डीएम को धमकी दे डाला.