दरभंगा एयरपोर्ट से SpiceJet के बाद अब IndiGo की सेवा होगी शुरू, पहली फ्लाइट 5 जुलाई को, बुकिंग जारी

दरभंगा एयरपोर्ट से SpiceJet के बाद अब IndiGo की सेवा होगी शुरू, पहली फ्लाइट 5 जुलाई को, बुकिंग जारी

DARBHANGA: दरभंगा एयरपोर्ट से जुड़े उत्तर बिहार के करीब 17 जिलों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो की सेवा शुरू होने जा रही है। इंडिगो की ओर से फ्लाइट की बुकिंग शुरू भी हो गयी है। लोग अब टिकट भी बुक करा रहे  हैं। दरभंगा से इंडिगो की पहली फ्लाइट हैदराबाद और कोलकाता रूट के लिए 5 जुलाई को शुरू होने वाली है।



 ऐसे में 5 जुलाई का इंतजार सभी को है जिस दिन से दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की सेवा बहाल होगी। हैदराबाद और कोलकाता के बाद अब लोगों को इंतजार इंडिगो की पुणे की फ्लाइट का है। दरभंगा एयरपोर्ट पर कुछ लोग इस संबंध में पूछताछ करते दिखे। लोगों को विश्वास है कि दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए भी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होगी। फिलहाल इंडिगों सेवा के बहाल होने की खबर से लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 


 

5 जुलाई की सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर फ्लाइट हैदराबाद से उड़ान भरेगा और 12:15 बजे दरभंगा लैंड करेगा। कुल दो घंटे की इस यात्रा के लिए 4 हजार 137 रुपये में बुकिंग की जा रही है। इसके बाद यही विमान दोपहर बाद 12:45 बजे दरभंगा से उड़ान भरकर 14:45 बजे हैदराबाद लैंड करेगा। इसके लिए अभी बुकिंग 4 हजार 5 रुपये में हो रही है। दरभंगा के जनप्रतिनिधि और इंडिगो प्रबंधन की ओर से दरभंगा से इंडिगों की सेवा शुरू कराने की लगातार कोशिश की गयी थी।



 इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण इसकी अनुमति नही मिल पा रही थी। लेकिन अब इंडिगो की सेवा शुरू होने जा रही है। 5 जुलाई को इंडिगो की पहली फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट पर  दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पहुंचेंगी। इसे लेकर दरभंगा के लोगों में खुशी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि इसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोगों को अब पुणे की फ्लाईट का इंतजार है। उन्हें उम्मीद है कि दरभंगा से पुणे की फ्लाइट भी जल्द ही शुरू हो होगी।