RAMNAVMI: रावनवमी पर घर बैठे करें रामलला के दर्शन और लें रामकथा का आनंद, अमिताभ बच्चन देंगे आपका साथ फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द!
17-Apr-2020 04:16 PM
DARBHANGA: इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है. मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से रोकने पर पथराव हुआ है. एक ही समुदाय के दो गुट यहां पर भीड़ गए. यह घटना लहेरिया सराय थाना क्षेत्र की है.
मस्जिद से पथराव
एक गुट ने नमाज पढ़ने से मना किया तो दूसरे गुट को यह बात नागवार गुजरी और उसने रोकने वाले पर पथराव कर दिया है. यहीं नहीं रोकने वाले पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि मस्जिद के अंदर से पथराव भी किया गया है.
कई घायल
इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए. सूचना मिलने के बाद लहेरिया सराय पुलिस पहुंची. तब तक पथराव करने वाले दोनों गुट फरार हो गए. एएसआई प्रदीप चौधरी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी एक गुट जबरन मस्जिद में नमाज अदा करना चाहता था, लेकिन दूसरे गुट ने रोक दिया. रोकने वाले गुट का कहना था कि जब कोरोना संकट को लेकर सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिया गया है और सरकार ने घर में नमाज अदा करने के लिए बोला है तो मस्जिद में जाने की क्या जरूरत है. इसको लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद रोकने वाले पक्ष ने पथराव कर दिया.