डांस गर्ल से छेड़खानी को लेकर भिड़े दो गुट, 2 लोग हुए घायल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Feb 2021 11:14:56 AM IST

डांस गर्ल से छेड़खानी को लेकर भिड़े दो गुट, 2 लोग हुए घायल

- फ़ोटो

GOPALGANJ : आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी का विरोध करना कुछ लोगों के लिए भारी पड़ गया. गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके में डांस गर्ल के साथ छेड़खानी को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए.

देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया  और तीन लोग घायल हो गए. इस मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि लालाछपरा गांव का रहने वाले छेदी साह का पुत्र मुकेश कुमार अपने निजी रूम में आर्केस्ट्रा का संचालन करता है,

 आर्केस्ट्रा में काम करने वाले लड़कियों से धरहरा गांव निवासी चंदन कमकर और उसका भाई छेड़खानी करने लगा. जब मुकेश ने इसका विरोध किया तो युवकों ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके घर पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसमें मुकेश कुमार, छेदी साह और उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.