PATNA: बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां अपराधियों ने शख्स की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नियत से शव को बधार में फेंक दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक की पहचान दानापुर के ही मुबारकपुर के रहने वाले विजय पासवान के रुप में की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुरामपुर मुसहरी में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही थी. जिसे लेकर आए दिन इलाके में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी पर पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर देती तो हत्या की वारदात को अंजाम नहीं दिया जाता.