PATNA : पटना के डाकबंग्ला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बुधवार से कामकाज शुरू हो गया. इसके साथ ही पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा भी बुधवार को खोल दी गई.
वहीं बैंककर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डाकबंग्ला के पास सील की गई फ्रेजर रोड की एक लेन को भी आवागमन के लिए खोल दिया गया. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के कैश मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बैंक की शाखा को सील कर दिया गया था.
वहीं रिपोर्ट आते ही डाकबंग्ला के बैंक से लेकर बैंककर्मी के पटेल नगर स्थित आवास तक हड़कंप मच गया था. सभी बैंककर्मी का सैंपल लेने के बाद सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया था. लेकिन सबकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर से बैंक को खोल दिया गया है.