PATNA: पटना से सटे बिक्रम में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी के बेटी के खाते से 5 लाख 16 हजार रुपये उड़ा लिये हैं.
नौबतपुर थाना इलाके के गोनवां गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी के बेटी के SBI अकाउंट से 5 लाख 16 हजार रुपए की निकासी की खबर मिलते ही सबके होश उड़ गए. रिटायर्ड फौजी ने अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये बैंक में जमा कराये थे.
पीड़ित ने बिक्रम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.