BEGUSARAI: आपने पटना की ग्रेजुएट चाय वाली, बीटेक चाय वाला का नाम तो खूब सुना होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो CTET की परीक्षा पास करने के बावजूद ई रिक्शा चला रहे हैं। मामला बेगूसराय का है, जहां एक युवक CTET पास है और ई रिक्शा चला रहा है। युवक का नाम मोहम्मद जहांगीर है।
ये सुनकर शायद आपको भी हैरानी हो रही होगी कि युवक CTET पास होने के बावजूद रिक्शा चला रहा है। लेकिन जहांगीर की रिक्शा चलाकर अच्छी कमाई हो रही है और वे अपने काम से खुश है। उसका कहना है कि वह एक टीचर बनकर जितना नाम कमाता, उससे ज्यादा लोग उसे रिक्शा चलाने के बाद पहचानने लगे हैं।
मोहम्मद जहांगीर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चन्दौर गांव का रहने वाला है। CTET पास होने के बावजूद जहांगीर पिछले 2 महीनों से ई-रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है। जहांगीर का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से अपनी पढ़ाई पूरी की और CTET के एग्जाम में पास भी हुए। उन्हें लगा कि अब वह शिक्षक बन जाएगा, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हो पाया। इसके बाद उसने खुद का काम शुरू कर दिया, जिससे वह अच्छे पैसे कमा लेता है।