MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर शहर को अगर अपराध का शहर कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा. आए दिन शहर और उसके आस पास के इलाकों में लूट, हत्या की घटनाएं आम हैं. ताजा मामला जिले के कांटी थाना इलाके का है जहां अपराधियों ने एक निजी कंपनी के सर्विस ड्राइवर को गोली मार दी और 1लाख 30 हजार रुपए लूट लिए और आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि निजी कंपनी का ड्राइवर और कंपनी का कैशियर रुपए जमा करने बैंक जा रहे थे कि इसी दौरान चार की तादाद में बाइक सवार अपारधियों ने गाड़ी को हथियार के बल पर रुकवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान जब ड्राइवर ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
घटना के बाद नाराज लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों का समझाया बुझाया और मामले को शांत कराया.
मुजफ्फरपुर से सोनू की रिपोर्ट