NALANDA: पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी सूबे में अपारधियों के हौसले बुलंद हैं. नालंदा में अपराधियों ने एक आर्मी जवान को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. जवान की हालत को देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
पुलिस के दावों के बीच अपराधियों अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला नालंदा जिले के रहुई के देकपुर का है जहां अपराधियों ने आर्मी जवान को गोली मार दी. बता दें कि घायल जवान जम्मू और कश्मीर में तैनात है और छुट्टियों में घर आया हुआ है. घरवालों के मुताबिक घर के किसी काम से सेना का जवान सन्नी दयाल बिहारशरीफ गया हुआ था जहां लौटने के दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट