1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 10 Sep 2019 06:20:36 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन लूट, हत्या और लूट की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. ताजा मामला जिले के सिमरिया घाट का हैं जहां अपराधियों ने सिमरिया में बन रहे पुल के एक ठेकेदार को गोली मार दी. फिलहाल ठेकेदार को गोली क्यों मारी गई इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि गोली लगने के बाद भी ठेकेदार ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और उसने गंगा में कूदकर अपनी जान बचायी. बाद में पानी में तैरकर वो गंगा नदी के रामदिरी घाट के पास बाहर निकला. जहां लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की खोज कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट