अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती, पहले की युवक की पिटाई बाद में गला रेतकर की हत्या

अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती, पहले की युवक की पिटाई बाद में गला रेतकर की हत्या

BEGUSARAI: जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए पहले तो युवक की जमकर पिटाई की और फिर बाद में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

घटना नगर थाना इलाके के महमदपुर मनोकामना मंदिर के पास की है. बताया जा रहा है कि पहले तो अपराधियों ने युवक की जमकर पिटाई और बाद में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी.