PATNA: बड़ी खबर पटना से सटे नौबतपुर से जहां एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने 1 लाख 29 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब लोगों से रुपए कलेक्शन कर कर्मचारी अपने दफ्तर लौट रहा था कि इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट