1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 10 Sep 2019 08:35:56 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में अपराध की घटनाओं में कोई कमी होती दिखाई नहीं दे रही है.ताजा मामला जिले के भीड़ भाड़ वाले इलाके साहब कोठी मंदिर का है जहां अपारधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को जबरन गाड़ी मे बिठा लिया और उसकी जमकर पिटाई की.बाद में उसे अधमरा कर एनएच 31 के लोहानी बीघा पुल के पास फेंक दिया. बाद में गंभीर हालत में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक किसी पुराने विवाद के चलते अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पायी है. पीड़ित ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट