नवादा: अपराधियों के हौसले बुलंद, गला रेतकर 10 साल के मासूम की हत्या

नवादा: अपराधियों के हौसले बुलंद, गला रेतकर 10 साल के मासूम की हत्या

NAWADA: पुलिस की तमाम दावों के बीच सूबे में अपराध की घटनाओं में कोई कमी होती दिखाई नहीं दे रही है. ताजा मामला जिले के फलडू गांव का है जहां पंचाने नदी के किनारे एक दस साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. अपराधियों ने बड़े ही निर्मम तरीके से इस मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मासूम नारदीगंज इलाके का रहनेवाला था और बचपन से ही अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को मासूम गेंद खरीदने बाजार गया हुआ था लेकिन बाजार से वापस लौटकर नहीं आया. मंगलवार को मवेशी चराने वाले लोगों की नजर मासूम की लाश पर पड़ी. लाश मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. शव की बरामदगी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट