DELHI : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 27 हजार, 952 (1,27,952) नए मामले आए और 1059 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान, 2,30,814 लोग स्वस्थ भी हो गए.
- कुल मामले: 4,20,80,664
- सक्रिय मामले: 13,31,648
- कुल रिकवरी: 4,02,47,902
- कुल मौतें: 5,01,114
- कुल वैक्सीनेशन: 1,68,98,17,199
- दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 7.98%
देश में कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर सामने आई है. दरअसल, इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) के मुख्य महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर समीरन पांडा ने कहा है कि मार्च के पहले सप्ताह से तीसरी लहर का असर कम होने लगेगा.