1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Mar 2024 04:59:05 PM IST
- फ़ोटो
DESK: मुख्तार अंसारी की मौत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ जहां विपक्षी दल इसको लेकर यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं मुख्तार अंसारी के परिवार के लोग भी सवाल उठा रहे हैं। अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है और मुख्तार अंसारी के वकील ने बाराबंकी कोर्ट में अर्जी दाखिल कर बांदा जेल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल, जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार की रात जेल में हो गई थी। बांदा जेल में अचानक मुख्तार की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसको बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी समेत अन्य राज्यों में इसपर सियासत शुरू हो गई और मुख्तार अंसारी की अचानक हुई मौत पर सवाल उठने लगे। मुख्तार अंसारी के भाई और बेटे ने आरोप लगाया है कि उसे स्लो प्लाइजन दिया गया है। मुख्तार अंसारी के वकील ने बाराबंकी कोर्ट में याचिका दाखिल कर बांदा जेल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।