PATNA: इस वक्त की बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है.
इनकम टैक्स गोलम्बर पर क्यूआरटी-3 की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार युवक तस्करी कर कफ सिरप खगड़िया ले जा रहा था. गोबिंद मित्रा रोड से कफ सिपर की खरीदारी कर वह उसे ले जा रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. आपको बता दें कि बीते दिनों ड्रग विभाग ने छापेमारी कर पांच लाख से अधिक के नकली कफ सिरप को बरामद किया था. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है.