सांप डसने से कोरोना वॉरियर्स की मौत, सीएम नीतीश ने 4 लाख के मुआवजे का किया एलान

सांप डसने से कोरोना वॉरियर्स की मौत, सीएम नीतीश ने 4 लाख के मुआवजे का किया एलान

PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच एक दुःखद खबर सामने आई है. नवादा में एक कोरोना वारियर्स की मौत हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग कर लोगो की पहचान की जा रही है. डोर टू डोर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसी कार्य में एक आशा कर्मी की मौत हो गई है. उनके मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना जताई है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोरोना वॉरियर्स की मौत पर शोक व्यक्त किया गया है. उनकी ओर से मृतक आशा कार्यकर्ता के परिजनों को आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है. उनके घरवालों को 4 लाख रुपये की राशि आर्थिक मदद के तौर पर दी जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में लगी आशा कार्यकर्ता इंदु कुमारी की मौत सर्पदंश से हो गई. आशा कार्यकर्ता की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे की राशि का एलान करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की जरूरत है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से कोरोना महामारी, लॉकडाउन और सरकार की ओर से किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा के बाद राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रांति और अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क एवं सावधान रहें. ऐसे लोगों पर बिहार पुलिस का सोशल मीडिया निगरानी तंत्र न केवल नजर रख रहा है बल्कि उन पर कार्रवाई भी कर रहा है. उन्होंने कहा, “यदि आपलोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप सबके सहयोग से इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे.”