CORONA UPDATE: देश में एक दिन में 8,084 नए मामले, 10 की मौत

CORONA UPDATE: देश में एक दिन में 8,084 नए मामले, 10 की मौत

DESK: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 8,084 नए कोरोनावायरस संक्रमणों के साथ, भारत में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 4,32,30,101 हो गई, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर लगभग चार महीनों के बाद तीन प्रतिशत से अधिक थी।  


 मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 वसूली दर 98.68 प्रतिशत थी। 24 घंटे में एक्टिव  COVID-19 केस में 3,482 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।


 मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,57,335 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत थी। राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में प्रशासित वैक्सीन की संचयी खुराक 195.19 करोड़ से अधिक हो गई है।