1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Feb 2022 09:28:23 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब देश में कम हो चुकी है. करीब एक महीने के बाद पहली बार आज कोरोना के नए मामले एक लाख से कम आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 83,876 नए मामले सामने आए और दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए. इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए. 895 लोगों की मृत्यु दर्ज़ हुई.
कोरोना के नए केस आने के बाद अब देश में कुल सक्रिय मरीजों 11 लाख 8 हजार 938 हो गई है, तो वहीं अब तक इस महामारी से देश में कुल 5 लाख 2 हजार 874 लोगों की जान जा चुकी है.
एक तरफ जहां कोरोना के नए केस में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 169 करोड़ का वैक्सीनेशन किया जा चुकी है. कोविड-19 के नए मामलों में कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही बिहार, बंगाल, गुजरात और केरल में स्कूल-कॉलेज आज से खुल गए हैं.
